दोस्ती और प्यार का “लव शगुन”

अभिनेता अनुज सचदेवा और निधि सुबईया की बहुप्रतीक्षित फिल्म “लव शगुन ” का ट्रेलर मुंबई में एसआइईस कालेज फेस्टीवल में लांच किया गया। इस अवसर पर अभिनेता अनुज सचदेवा, ज़मील खान, मानित जौरा , तरण बजाज , शामिन मन्नन, सिम्पी सिंह , निर्देशक सन्देश नायक और निर्माता ईशा नायक , संगीतकार ऋषि सिद्धार्थ उपस्थित थे फ़िल्म लव शगुन की टैग लाइन “माँ की सुनु या दिल की ” पिछले दिनों से सोशल मिडिया में ट्रेंड कर रहा हैं। सानवी पिक्चर्स की फिल्म लव शगुन में मुख्य किरदार में छोटे परदे पर सबकी लाड़ली बेबो, फ़िर सुबह होगी जैसे धारवाहिक से लोकप्रिय अनुज सचदेवा बॉलीवुड में डेब्यूट कर रहे है अभिनेत्री निधि सुबईया उनके अपोजिट है फिल्म की कहानी जे.डी. , दीपक , सुमित , सैण्डी की दोस्ती के साथ जे.डी. और टिआ के रोमान्स की कहानी लव शगुन २६ फरवरी को रिलीज होने वाली हैं । निर्देशक सन्देश नायक का कहना हैकि ” फिल्म लव शगुन रोमांटिक लव स्टोरी के साथ ही एक दोस्ती के अहम रिश्तो की कहानी है बेहद सीधे सरल परम्परागत (ट्रेडिशनल ) जे.डी. (अनुज सचदेवा) और तेजतर्रार आधुनिक विचारोंवाली टिआ (निधि सुबईया) की रोमांटिक कहानी में उनके दोस्तों के इमोशन, कॉमेडी और ड्रामा के साथ ही शुभ महूर्त यानी शगुन का तड़का भी है।

Watch LOVE SHAGUN Trailer Here
Also Read Priyanka Raina Reviews on
http://filmworld.co.in/
http://bollywoodspotlight.co.in/
For More Bollywood Updates, Subscribe to priyankaraina.com